युवा और खेल मामलों के मंत्री व ओलंपिक विजेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने 21 मई को ट्वीटर पर फिटनेस चैलेंज वीडियो डाला था। उन्होंने 21 मई को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फिटनेस वीडियो पोस्ट किया। तब से #HumFitTohIndiaFit ये हैशटैग के साथ ट्वीटर पर वीडियो की बहार सी आ गयी है, इस टैग से साथ आप किसी को भी फिटनेस चैलेंज कर सकते हैं। अपनी विडियो में खेल मंत्री ने बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन, इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 बार गोल्ड जीत चुकीं सिंगल बैडमेंटन प्लेयर साइना नेहवाल को #FitnessChallenge दिया था जिसके बाद अब इस चैलेंज का सिलसिला बहुत आगे निकल चुका है और इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्टर्स तक शामिल हो चुके हैं।
कोहली ने खेलमंत्री का चेलेंज एक्सेप्ट किया और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह दोनी को चालेंज किया, प्रधानमन्त्री मोदी ने कोहली का चेलेंज स्वीकार किया और कहा कि में अपनी फिटनेस की वीडियो जल्द पोस्ट करूँगा। राजस्ठान की मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों ने इस फिटनेस चेलेंज को स्वीकार कर अपनी विडियो पोस्ट की हैं।
अब उत्तराखंड कहां पीछे रहता उत्तराखंड के खानपुर विधायक कुवर प्रवण चैपियन ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, खेल मंत्री अरविन्द पांडे और मसूरी विधायक गणेश जोशी को फिटनेस चेलेंज किया है। देखने वाली बात होती कि क्या मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं या नहीं। हालंकि खेल मंत्री अरविन्द पांडे ने बताया कि वो इस चेलेंज को स्वीकार करते हैं। आप भी देखिये खेल मंत्री का वो विडियो जो उन्होंने सबसे पहले पोस्ट किया था जिसके बाद पुरे देश में फिटनेस वीडियो की बाढ़ सी आ गई है।
https://youtu.be/PODYN7msW_8 ')}