अगर देहरादून में ही गोवा का मजा लेंना है तो तैयार हो जाइए। इस वीकेंड आप देहरादून में गोवा का अनुभव ले सकेंगे, दोस्त और परिवार के साथ मस्ती करने का ये एक सुनहरा मौका है, देहरादून के जीएमएस रोड स्थित होटल सेफरन लीफ में इस इवेंट को लेकर तैयारी पूरी की जा रही हैं। दरअसल 9 जून शनिवार को यहां होने वाले बड़े इवेंट ‘गोवा इन देहरादून’ में गोवा जैसा अनुभव देखने को मिलेगा। कार्निवल एक दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसलिए इस मौके को हाथ से नहीं जाने दें, इवेंट को लेकर युवाओं में काफी उत्सुकता है।
बता दें कि कार्निवल में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र डीजे नितीश(ऑफिसियल डीजे ऑफ बादशाह) की संगीतमय प्रस्तुति होगी। इसके अलावा कार्निवाल में फ़्ली मार्केट्स, गेम्स, प्राइवेट शैक्स, किड्स ज़ोन, डीजे, बीच वाॅलीबाॅल सहित अन्य मनोरंजन गतिविधियां व कार्यक्रम शामिल रहेंगे। साथ ही खाने के शौकीन लोगों को गोआ का प्रसिद्ध खाना यहां पर मिलेगा। यहां आपको झूमने, खाने-पीने, नाचने-गाने, देखने-दिखाने के लिए बहुत कुछ मिलेगा बच्चों के लिए भी यहां खास इंतजाम होगा। यह कार्निवाल सभी लोगों के लिए सबसे मनोरंजक व यादगार रहेगा।
आप इस इवेंट पर आना चाहते हैं तो आपको बुक माय शो पर टिकट्स उपलब्द हैं। साथ ही आप पेटीएम पर भी टिकट्स बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन कॉन्टेक्ट नंबर पर भी टिकेट सम्बन्धी जानकारी हासिल कर सकते हैं- 9910591917, 897992018