उत्तराखंड में सड़क हादसों के थमने का नाम नहीं ले रहा, रुद्रप्रयाग घोलतीर डांडाखाल रोड पर घुडसाल गांव के पास ऑल्टो कार UK-13-0584 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 2 भारतीय ने के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, सैनिक की पहचान पहचान जितेंद्र सिंह भारतीय सेना के नौजवान चौधरी(31) पुत्र राजे सिंह चौधरी ग्राम गिरोली पट्टी रानीगढ़ पोस्ट-लदोली, रुद्रप्रयाग एवं नरेश सिंह चौधरी(34) पुत्र मोहन सिंह ग्राम मोला पट्टी रानीगढ़ पोस्ट-लदोली, रूद्रप्रयाग के रूप में की गई है।
पहाड़ी से पलटने के बाद कार काफी दूर घुड़साल गांव के पास गिरी। गांव में गाड़ी को गिरा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से रेस्क्यू कर दोनों को खाई से निकाला गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
')}