खटीमा: उधमसिंह नगर आजकल सांपों का राज चल रहा है। बरसात के चलते सांप काटने की घटनाएं अचानक सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग के लिए सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को ही सांप ने मौत के घाट उतार दिया। खटीमा के सीमान्त क्षेत्र में सांप पकड़ने में मदद के दौरान सांप पकड़ने वाले मदन नाम के एक सख्स की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बरसात के बाद सांप आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं। बरसात के इस सीजन में यहां दर्जन भर से जादा लोगों को सांप काट चूका है। वन विभाग ने लोगों से कहा है कि यदि सांप दिखे तो तुरन्त वन विभाग को सूचित करें।
आमखाला तपोवन में पेड़ पे लटका था, 15 फुट लम्बा अजगर, वजन इतना कि 2 आदमी ना उठा पाए
Uttarakhand News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। ')}