जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में सीमा पर हुई इस आतंकियों से मुठभेड़ में ऋषिकेश के हमीर सिंह के साथ सेना के एक मेजर व तीन अन्य जवान शहीद हुए हैं। आज पाकिस्तान की ओर से उत्तर-कश्मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए।
शहीद में ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा देवी कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी हमीर सिंह पोखरियाल पुत्र विजेंद्र सिंह शामिल हैं। हमीर सिंह 27 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए।
इस मुठभेड़ में चार आतंकी भी मार गिराए गए हैं। पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
GATE के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा आवेदन, फरवरी में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि हमीर सिंह 36वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान थे, शहीद के घर में सेना मुख्यालय से सुचना मिली कि उनका लाल देश के लिए सहीद हो गया जिसके बाद घर में कोहराम मच गया, जवान की एक बेटी है। वो जम्बू कश्मीर के बांदीपुरा में तैनात था। ')}