दिवंगत पप्पू कार्की के पुत्र दक्ष कार्की पूरे उत्तराखंड में चर्चा में हैं। दक्ष ने अपने पिता के गीत “सुन ले दगड़िया” को अपनी आवाज में गाया है।
यूट्यूब पर दक्ष का यह गीत 15 सितम्बर को रिलीज हुआ है, मासूमियत से भरे इस गीत को सुनते ही पप्पू कार्की जी याद ताजा हो जाती है। दक्ष की आवाज में एक मिठास है और एक दर्द भी। हर कोई इस गीत को बार-बार देखना चाहता है।
एक दिन में 3 लाख लोगों ने देखा दक्ष का गीत, तोड़ दिया पापा का ही रिकॉर्ड
दरअसल, इस गीत को पप्पू कार्की जी ने करीब सात-आठ साल पहले गाया था। पप्पू कार्की और हेमंत बिष्ट ने इसे लिखा था। 2012 में रिलीज उनके उस वीडियो भी 1 मिलियन से जादा लोग देख चुके हैं। यह गीत चांदनी इंटरटेंटमेंट चैनल पर मौजूद है।
पप्पू कार्की जी के सुन ले दगड़िया का वीडियो-
पप्पू कार्की जी के निधन के बाद अब यह गीत उनके बेटे दक्ष ने गाया है। इस गीत को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, लोगों ने दक्ष की आवाज़ को काफी पसंद किया है। यूट्यूब पर यह गीत इतना सुपरहिट हो गया कि एक हप्ते में ही गीत ने 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह एक रिकॉर्ड है किसी भी लोकगायक के लिए यह कारनामा किसी सपने को पूरा करने जैसे होता है। मजेदार बात यह रही कि गीत के रिलीज होने के बाद चैनल पर लाइक्स और सब्सक्राइबर की भी बाढ़ गई है। बता दें कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले दक्ष मां कविता के साथ हल्द्वानी में रहते हैं वहीं पर पापा का स्टूडियो भी है। जल्द ही आपको दक्ष को और भी गीत को देखने को मिलेंगे।
देखिए दक्ष का सुन ले दगड़िया वीडियो
इस गीत की लोकप्रियता के बारे में बताना चाहेंगे कि यह गीत बेहद लोकप्रिय कुमाऊंनी गीत है। अक्सर लोग पप्पू कार्की जी से इस गीत को सुनने की फरमाइश किया करते थे, ख़ास बात यह है कि इस गीत का रीमेक भी आ चूका है पवन राजन ने अपनी आवाज में यह गीत गाया था, वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था। वो वीडियो हम आपको यहां दिखा रहे हैं जरूर देखिए-
')}