बल्लेबाज करनवीर कौशल (118) की शतकीय और सौरभ रावत (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में खेले जा गए मैच में मिजोरम 152 रनों से हरा दिया। उत्तराखंड की ये लगातार पांचवी जीत है इस जीत के साथ ही उत्तराखंड ने पॉइंट टेबल में पांडिचेरी को हटाकर दुसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया।
जीत के लिए 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिजोरम की पूरी टीम 49 वें ओवर में 169 रन बनाकर आउट हो गई। मिजोरम की और से एकमात्र बल्लेबाज सिनान अब्दुल ने 73 रन की पारी खेली, उत्तराखंड ने इस तरह से मुकाबले को 152 रनों से जीत लिया। उत्तराखंड की और से दीपक दपोला ने 2, सनी राणा ने 1, मयंक मिश्रा ने 2 ओर वैभव भटट ने 3 विकेट अपने नाम किए।
बड़ोदरा के मोतीबाग़ स्टेडियम में खेलेगए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड ने अच्छी शुरुहात की। पहले विकेट के लिए विनीत सक्सेना और करनवीर ने 63 रन जोड़े, विनीत सक्सेना 13 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आर्य सेठी 10 और वैभव भट्ट 1 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए।
चौथे विकेट के लिए 71 रन और छठे विकेट लिए 61 रन की कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां हुई। इस दौरान कप्तान रजत भाटिया ने 19 और सौरभ रावत ने 61 रन की पारी खेली। मलोलन रंगराजन ने 26, दीपक धपोला ने 18 और मयंक मिश्रा ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। सभी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया जिसके चलते उत्तराखंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। मिजोरम की और से तरुवर कोहली ने 6 विकेट चटकाए।
मैच की ख़ास बात यह रही कि उत्तराखंड ने टॉस हरने के बाद भी विशाल स्कोर खड़ा किया, करनवीर ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक ठोक डाला। वहीं सौरभ रावत ने एक बार फिर अच्छी पारी खेलकर उत्तराखंड को मजबूर स्थिति में पहुंचा दिया था, मैच में उत्तराखंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ')}