कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चुनाव प्रचार समिति की बैठक पूर्व मंत्री मातवर सिंह कण्डारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के उपरान्त समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री मातवर सिंह कण्डारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यदि उत्तराखण्ड की जनता कांग्रेस पार्टी को विजय बनायेगी तो स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण को कांग्रेस शीर्ष प्राथमिकता देगी।
केन्द्र में मोदी सरकार ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का जनता को आश्वासन दिया था, देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी में रखा गया था, किन्तु साढे चार साल पूर्ण होने पर भी स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई काम नहीं हो पाया।
अक्सर नगरपंचायतों नगरपालिका परिषदों एवं महानगरों में नालियों की सफाई न होने से दुर्गन्ध आती रहती है फलतः राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी सिवर लाइन चोक बन्द हो जाती है और सीवर का पानी सड़क में फैल जाता है जिससे नगरवासियों को बडी परेशानी को सामना करना पड़ता है।
कूडा उठान की अव्यवस्था से जनता को काफी परेशानी होती है इससे भी महामारी फैलने का डर रहता है। कहीं-कहीं पर सडकों में पथ-प्रकाश न होने से रात्रि के समय जनता बड़ी परेशान रहती है, महानगरों में फोंगिंग की सुव्यवस्था न होने से डेंगू जैसी घातक बिमारी से आम जनता ग्रसित होती है।
केन्द्र सरकार ने नमामे गंगे की सफाई के लिए जनता को आश्वासन दिया किन्तु साढे चार साल व्यतीत होने पर स्वच्छ गंगा के लिए सार्थक कदम नहीं उठाये गये। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत बनाने का भी संकल्प लिया था यह संकल्प सपना जैसा लग रहा है।
देश के प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी परन्तु किसी को भी रोजगार नहीं मिला, केन्द्र सरकार ने नोटबन्दी की, इससे जनता परेशान रही, बैंक के अधिकारी कर्मचारी परेशान रहे, व्यापार में मंदी आयी, जीएसटी ने व्यापारियों को परेशान किया, किमतें बढ़ी, जनधन योजना ने गरीब जनता के पैसे का भारी नुकसान किया। ')}