रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 7 दिवसीय राज्यस्तरीय 68वाॅ औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का आगाज हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गौचर पहुॅचकर गौचर मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 105 करोड़ 91 लाख, 96 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र को बडी सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रथम विक्टोरिया क्राॅस से सम्मानित दरवान सिंह नेगी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने गौचर मेले की स्मारिका का भी विमोचन किया।गौचर मेला क्षेत्र में आम जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मेले हमारे संस्कृतिक पहचान के द्योतक है। बदलते समय के साथ-साथ मेलों के स्वरूप में जो बदलाव लाया गया है, वह अपने आप में काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ढेड साल में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया है। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए निचले स्तर तक कार्य करने को कहा। कहा कि आम आदमी को आसानी से सरकारी की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार ने 362 सेवाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चीड़ भविष्य में उत्तराखण्ड के लिए वरदान साबित होगा। चीड से सौन्दर्य, सेंट, तेल आदि सहित लगभग 143 विभिन्न प्रकार के वस्तुयें तैयार किये जा रही है। चीड के पेड से तैयार होने वाले उत्पादों के लिए बागेश्वर में प्लांट भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने जिलाधिकारी को मेले के दौरान पिरूल से तैयार होने वाले विभिन्न उत्पादों के बारे में महिलाओं और नौजवानों को जानकारी उपलब्ध कराने तथा जनपद में महिला स्वयं सहायता समूह तैयार करने को कहा।
वही उन्होंने चमोली की पर्यटन पर बनाई गई सूक्ष्म आडियो-वीडियों फिल्म में शानदार राॅक संगीत देने वाले महेन्द्र तथा फायर पेंन्ट कार्यक्रम में सिर्फ 7 मिनट में पेन्टिग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करने पर कलाकार रविनडे को 31-31 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषाण भी की। ')}