हरिद्वार: नगर आयुक्त डॉ. ललित नारायण मिश्र ने चुनाव समाप्ति के बाद नगर निगम के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टोर पटल में पड़ी प्लास्टिक की कैनियां हटवाने का निर्देश दिया।
वहीं, कार्य में ढिलाई पर निर्माण विभाग के लिपिक सुधाकर भट्ट और आरटीआइ के कार्य देख रहे सुमित शर्मा, सूचना लिपिक विकास कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
साथ ही निर्देशित किया कि कार्य को नियत समय में पूरा कर रिपोर्ट देने पर ही वेतन आहरण किया जाएगा। नगर आयुक्त डॉ. ललित नारायण मिश्र निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले नगर निगम के मुख्य स्टोर में पहुंचे।
वहां पर प्लास्टिक की कैनियां पड़ी मिली, जिस पर नाराजगी जताते हुए उसे फौरन हटवाने का निर्देश सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार को दिया। इसके बाद वह निर्माण अनुभाग पहुंचे, जहां प्रभारी अधिशासी अभियंता अनंत सैनी अनुपस्थित मिले।
कार्य में ढिलाई कर पत्रों पर नो¨टग न करने वाले निर्माण विभाग के लिपिक सुधाकर भट्ट का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसी क्रम में उन्होंने आरटीआइ का पटल देख रहे सुमित शर्मा के भी कार्य में समयबद्धता न रखने पर वेतन रोक दिया।
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग में कर्मियों की कमी की बात सामने आने पर नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्रा ने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।
अनुभाग में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की समय सीमा का बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने पेंशन अनुभाग, अधिष्ठान अनुभाग, सूचना अधिकार पटल का भी निरीक्षण किया। सूचना लिपिक विकास कुमार पर सूचना रजिस्टर तैयार न करने पर वेतन रोकते हुए 24 घंटे में रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया। ')}