प्रदेश के विभिन्न इलाकों मैं शराब बंदी को लेकर जोरदार हंगामा चल रहा है अनेक जगहों पर सुरक्षा के बंदोबस्त करने पड़ रहे हैं शराब की दूकान को गाँव के इर्द गिर्द भी नहीं टिकने दिया जायेगा ऐसे मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की शराब बंद नहीं होगी के बाद महिलाओं ने जो कभी बाज़ार मैं पुराने ठेका हुआ करते थे वो भी उजाड दिये हैं
ऐसा ही एक किसा सामने आया जब चम्बा में अवैध रूप से दूकान में रखी गयी शराब पकड़ी गयी साथ ही कॉलेज रोड पर स्थित यह दूकान है जब नागरिको को पता चला की यंहा शराब का कारोबार हो रहा है
पहले प्रशासन को इस बात की खबर दी गयी लकिन जब कोई ठोस जवाब ना मिला तो बाद मैं सभी महिलाओं ने मिलकर ताला तोड़ा और शराब बाहर निकाल कर तोड़ दी गयी साथ ही चेतावनी भी दी गयी की चम्बा में शराब की दूकान ना खोली जाए.
अब शराब कारोबारी मुस्किल मैं कि आखिर वो अपने कारोबार को केसे बचाएँ हमे लगता है मात्र शक्ति उत्तराखंड मैं शराब बंद करके ही दम लेगी. उत्तराखंड देवभूमि कही जाती है यहाँ शराब और उस से जुडी कोई भी चीज़ बेचना शोभा नहीं देता .
')}