शुक्रवार को उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर बांसवाड़ा में चट्टान टूटने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में अभी तक सात मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि तीन गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि वहां ऑल वेदर रोड का काम चल रहा था। इस दौरान चट्टान टूटकर गिर गई। जिसके चलते जेसीबी भी नदी में जा गिरी। हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस दौरान सात मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार मलबा हटाकर फंसे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है, रुद्रप्रयाग के डीएम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 7 मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है और दो घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मलबा रास्ते पर गिरने की वजह से मार्ग बाधित हो गया है, कई स्थानीय लोग और यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं।