डोईवाला नगर पालिका अब स्वच्छता अभियान को लगातार मूर्त रूप देकर इसे आदर्श नगर पालिका बनाने की और तेजी से अग्रसर है। कुछ दिन पूर्व नगर के लोगों ने साफ सफाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्र मनवाल और नगर के अधिशासी अधिकारी विजय चौहान से मिले थे। जिन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था पर तो संतोष जताया था लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा नगर की सफाई के बाद जगह जगह कूडे़ के ढेर लगा दिए गये थे और उन्हें समय से नहीं उठाया था जिसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की गई थी।
लोगों की शिकायत पर तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्र मनवाल और अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने नगर का मौका मुआयना कर अपने सफाई नायकों को निर्देशित कर सभी जगह से कूडे के ढेर को तत्काल हटाने को कहा जिसके बाद नगर के सभी सफाई कर्मचारियो ने नगर को कूडा मुत्त करते हुये साफ सफाई की और फिर नगर के मुख्य मार्गो और नालियों पर चुने का छिड़काव किया। नगर मे साफ-सफाई का जिम्मा नगर पालिका का है इसलिये हमने नगर के सभी 20 वार्डो में सफाई नायक और सफाई कर्मी तेनात किए हैं ताकि डोईवाला का हर वार्ड साफ और स्वच्छ रहे।