जोशीमठ औली में गुप्ता परिवार के दूसरे बेटे की शादी पूरे रीती रिवाज के साथ संपन्न हुई। शनिवार को प्रवासी उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता व दुबई के रियल स्टेट हाॅस्पिटल कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी परिणय बंधन में बधें। गुप्ता बन्धुवों की दूसरी बहु भी बेहद ख़ूबसूरत हैं शादी के दौरान हर किसी की नजर दुल्हन पर टिक्की रही, हो भी क्यों नहीं खूबसूरती में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात दे रही हैं-

इस रॉयल शादी में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, विधायक महेन्द्र भट्ट, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हुए, कई अन्य जानी मानी हस्तियों ने भी परिवार के दोनों वर बधू कोे आर्शीवाद दिया।


गुप्ता परिवार ने मुख्मंत्री को शादी समारोह में शामिल होने पर उनका गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। आज भी 101 पंडितों ने यह शादी करवाई। आज सुबह 8 बजे से शशांक गुप्ता शादी की रश्में शुरू हुई। शादी समारोह में कई कैमरे व ड्रोन लगाए गए हैं।


आपको बता दें कि उद्योग पति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की बृहस्पितिवार को औली मे विवाह संपन्न हुआ था। सूर्यकांत के विवाह मे पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा स्वामी चिदानंद मुनी , बालकृष्ण , व उर्वशी रौतेला आदि पंहुचे थे। औली मे विवाह के पश्चात अजय गुप्ता ने वकायदा वर-बधु के साथ जोशीमठ तहसील मुख्यालय पंहुचकर सब रजिस्टार के कार्यालय मे विवाह का पंजीकरण कराया था।
