ऋषिकेश: जंगल से निकल एक हाथी ने ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में खूब उत्पात मचाया। खबर बुधवार देर रात की है, बताया जा रहा है कि गांव में नागेंद्र दत्त पैन्यूली के घर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर उनके आंगन में घुस गया। आंगन में बने कीचन गार्डन में लगी सब्जी और फुलवारी को चट करने के बाद तहस नहस कर दिया।
खबर के अनुसार, हाथी ने अन्य लोगों की बाउंड्रीवाल को भी निशाना बनाया। लोगों ने आतिशबाजी और कनस्तर बजाकर हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। पूरी रात ग्रामीण दहशत में रहे। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा और नुकसान का जायजा लिया।