उत्तराखंड में इन दिनों प्याज की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, राजधानी देहरादून में प्याज के दाम 60 रूपये किलो हो गया। देश की प्रमुख सब्जी मंडियों इसकी सप्लाई घटने से कीमतें लगातार लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून में इस महीने प्याज का दाम दोगुना हो गया है।
हरिद्वार समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी प्याज के दाम आंखों से आंसू निकाल रहे हैं। श्राद्ध में कई घरों में खाने में प्याज उपयोग में नहीं लाया जाता है इसके बावजूद इसके दो सप्ताह के अंदर प्याज के दाम 25 रुपये से बढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गए हैं, घर का बजट भी बिगड़ गया है।
जानकारों की मानें तो अधिक बारिश होने से प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और दक्षिण के राज्यों से आने वाला प्याज भी समय से मंडी में नहीं पहुंच रहा है, जिससे उपलब्धता का संकट खड़ा हो गया है। अब दो महीने बाद ही प्याज की कीमतों में गिरावट आने के आसार हैं क्योंकि तब कर्नाटक और राजस्थान से आनी वाली प्याज मार्केट में पहुंच चुकी होगी। फिलहाल बारिश की वजह से सप्लाई ठप हो गई है।
')}