अब देहरादून मैं आप जल्दी ही रेड अफऍम 93.5 सुन रहे होंगे . उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार कोई एफएम चैनल यहां दस्तक दे रहा है। अभी तक यहां केवल कम्युनिटी रेडियो ही चल रहे हैं। एफ एम के शौकीन श्रोता अब रेडियो एफएम चैनल का लुत्फ ले सकेंगे। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने देशभर में एफ एम रेडियो फेज 3 के तहत 48 शहरों में एफएम चैनल खोलने को ई-निविदा की सूची जारी की है।
देहरादून में एफएम चैनल खोलने की मारामारी की वजह से यहां साउथ एशिया एफ एम लिमिटेड ने सबसे महंगा चैनल खरीदा है। इस चैनल के लिए कंपनी को 15,61,00,590 रुपये खर्च करने पड़े हैं। आगामी एक दो माह में यह चैनल देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 93.5 की फ्रीक्वेंसी पर सुना जा सकेगा। चैनल का दायरा 50 किलोमीटर में होगा। इसके बाद देहरादून के श्रोता हिंदी गढ़वाली कुमौनी गीतों का आनंद ले सकेंगे हरिद्वार ऋषिकेश और आसपास के इलाकों मई इसे सुना जा सकेगा आने वाले समय मैं देहरादून मैं और भी अफ ऍम चेंनेल आने वाले हैं इसके लिए थोडा सा इंतज़ार करने की जरूरत है . ')}