रुद्रप्रयाग जिले में खलियान जिला पंचायत सीट से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मंजू देवी सेमवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 742 वोट से तेज सिंह को हराया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी जा रही है। मंजू देवी ने बधाई देकर रुद्रप्रायग जिले में जिला पंचायत की 18 सीटों पर मतदान हुए हैं। अब तक तीन सीटों का परिणाम सामने आया है। परकंडी जिला पंचायत सीट पर रीना देवी ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने संगीता देवी को 824 मतों से हराया। कालीमठ जिला पंचायत सीट पर विनोद सिंह ने राकेश सिंह राणा को 52 वोटों से हरा दिया।
बता दें कि पंचायत चुनाव के तहत उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों के 89 विकासखंडों में चुनाव हुए, जिसमे 7485 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 5, 11 व 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था। रुद्रप्रयाग जिले में 260 ग्राम प्रधान, 103 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्य जनता द्वारा निर्वाचित किये जाने हैं-
हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}