कम ही लोग होते हैं जो अपने घर से दूर, दुनिया में प्रसिद्ध होते हैं, लेकिन बाद में घर लौटकर अपनी प्रतिभा का लाभ अपनी मिट्टी को दिलाते हैं।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से निकलकर मुंबई फिल्म उद्योग में देश-दुनिया में अनेक फिल्म फेस्टिवल में आखिरी मुनादी व अंडर द स्काई जैसी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्तर की फिल्म बनाने तथा छोटे पर्दे पर ससुराल सिमर का, प्रतिज्ञा व माता की चौकी जैसे चर्चित शो लिख कर नाम कमाने वाले प्रदेश के बेटे, राष्ट्रीय नाटय़ विद्यालय से स्नातक व उत्तराखंड के इतिहास विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त डा. एहसान बख्श फिर उत्तराखंड में काम करने जा रहे हैं।
उत्तराखंड के बच्चों को ही लेकर उत्तराखंड में ही बनायी गयी फिल्म अंडर द स्काई को देश के साथ ही दुनिया के फिल्म मेलों में मिली अपार सफलता से उत्साहित एहसान एक बार फिर उत्तराखंड के बच्चों को लेकर इसी फिल्म का पार्ट-2 बनाने जा रहे हैं।
मुख्यालय में 15 से 17 अप्रैल 2017 के बीच नैनीताल में आयोजित देश के पहले स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल-कौतिक में पहुंचे एहसान ने यह खुलासा किया। बताया कि उनकी उत्तराखंड में ही फिल्माई गयी फिल्म ‘आखिरी मुनादी’ देश के साथ ही दुनिया के फ्रांस, इटली, जर्मनी, पोलेंड व रोम आदि के 14 अंतराष्ट्रीय फिल्म मेलों में नामांकित और दिखाई गयी।
वहीं ‘अंडर द स्काई’ भी दुनिया के सबसे बड़े बच्चों की फिल्मों के मेले हॉलेंड के सिनेकिड और चेकोस्लोवाकिया के जिलीन तथा भारत के राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में दिखाई गयी, तथा उत्तराखंड में एक लाख बच्चों ने यह फिल्म देखी।
इसकी सफलता को देखकर वे बच्चों के द्वारा पहाड़ के पर्यावरण व जंगलों को बचाने के संदेश के साथ इस फिल्म का दूसरा भाग शीघ्र फिल्माने जा रहे हैं। इसके लिए शीघ्र पहाड़ के बच्चों के ऑडीशन लिये जायेंगे।
')}