रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदशर्न से झूझ रही उत्तराखंड की टीम झारखंड के सामने मुकाबला खेल रही है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉम्पेक्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में उत्तराखंड की टीम पहले बेटिंग कर रही है। समाचार लिखे जाने के समय उत्तराखंड ने चार विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए थे। कप्तान तन्मय श्रीवास्तव 48 रन और विजय जेठी 22 रन बनाकर नाबाद थे।
इससे पहले उत्तराखंड ने लगभग अच्छी शुरुआत की, पहला विकेट 45 रनों के स्कोर पर उन्मुक्त चंद के रूप में गिरा। उन्मुक्त ने 17 रन की पारी खेली, इसके बाद 65 के स्कोर पर हर्षित बिष्ट दूसरे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए। हर्षित ने 39 रन बनाये, इसके बाद 92 के स्कोर पर उत्तराखंड का तीसरा विकेट गिरा दीक्षाँशु नेगी 10 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज सौरभ रावत ने अच्छे हाथ दिखाए और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। 155 के स्कोर पर 66 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वो भी चलते बने। तन्मय श्रीवास्तव और विजय जेठी टीम स्कोर को 200 के पार ले गए। उत्तराखंड इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बाद झारखंड को दबाव में लाने की कोशिश करेगी, बता दें कि रणजी मुकाबलों में इस साल उत्तराखंड की टीम कुछ ख़ास नहीं कर पाई, टीम ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में से चार हारे हैं और एक मैच ड्रा करने में सफलता पाई है।
')}