उत्तराखंड से लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर आ रही है। आज जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज प्राप्त हुई कोरोना टेस्ट की 101 रिपोर्ट्स नेगेटिव प्राप्त हुई हैं, जो कि प्रदेश के लिए बड़ी राहत की बात है।आज आई नेगेटिव रिपोर्ट में कई जमातियों की रिपोर्ट भी शामिल है। इसके अलावा आज जांच के लिए 157 सैंपल्स भेजे गए हैं। इस तरह कुल 333 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
प्रदेश में कोरोना के 35 मरीजों में से 5 की अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी हो गयी और 30 का उपचार चल रहा है। बता दें कि अब तक प्रदेश से अलग-अलग स्थानों से 1688 सैंपलों को लेब में भेजा जा चूका है। प्रदेश में 263 लोगों को चिकित्सालयों में आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि 40413 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। 3770 लोगों को इंस्टीटयूशनल क्वारेंटाइन में रखा गया है।
इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड- 19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्यों में लगे सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (संविदा, आउटसोर्स आदि) एवं सभी कोरोना वारियर्स जो कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों में तैनात हैं, यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का व्यय राज्य सरकार द्वारा किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके जीवन की क्षति होने पर उनके आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे 10 लाख रूपए की राहत/सम्मान राशि के दी जाएगी।
')}