ऋषिकेश के डीo एसo बीo गुमानीवाला से सागर गर्ग ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। सागर ने उत्तराखंड राज्य में प्रथम स्थान हासिल करते हुए न सिर्फ राज्य का नाम रोशन किया बल्कि तीर्थ नगरी का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने इंगलिश में 99, अकाउंट में 99, बिजनेस स्टडी में 100 और पेंटिंग में भी 100 अंक प्राप्त किए हैं।
देहरादून रोड ऋषिकेश निवासी सागर के पिता अजय गर्ग रियल एस्टेट कारोबारी हैं, मां सारिका गृहिणी है। सागर का लक्ष्य आइपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। सागर गर्ग ने बताया की वे रोजाना छह से सात घंटे की पढ़ाई करते हैं।
उन्होंने कड़ी मेहनत और लग्न से जो मुकाम पाया है उसका श्रेय माता- पिता और गुरूजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी रूचि मार्शल आर्ट में भी है, फिलहाल उनका लक्ष्य कोचिंग लेकर आईपीएस की परीक्षा पास करना है।