उत्तराखंड में आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 3686 हो गई है। आज कुल 11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए जिसके बाद प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2867 हो गई, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 736 हो गई। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच उत्तराखण्ड का रिकवरी रेट 80 से नीचे जाकर 77.78% हो गया है।
आज मिले मरीजों में देहरादून से 12, हरिद्वार से 22, उधमसिंह नगर से 34, टिहरी गढ़वाल से 05, उत्तरकाशी में 02 और पौड़ी गढ़वाल से 03 मरीज सामने आए हैं। देहरादून में एक हेल्थ केयर वर्कर भी कोरोना की चपेट में आ गया और 06 लोग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में मिले मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
उधमसिंह नगर दो हेल्थ केयर वर्कर समेत 25 लोग पॉजिटव मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं जबकि छह लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। टिहरी में दिल्ली से लौटे चार लोग संक्रमित पाए गए, एक व्यक्ति कोरोना मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है। उत्तरकाशी में पंजाब और केरल से लौटे प्रवासी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पौड़ी गढ़वाल में तीन मामले मिले हैं एक हरियाणा, एक पंजाब और एक मरीज गुजरात से लौटा है।
उधमसिंह नगर में सबसे अधिक एक्टिव केस-
फिलहाल उत्तराखंड के सभी जिलों में एक्टिव केस हैं। उधमसिंह नगर में सबसे अधिक 254 एक्टिव केस हैं, यहां ठीक होने मरीजों की संख्या 271 हैं। देखिए हर जिले का पूरा विवरण-
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।