देहरादून में मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद पुश्ता ढहने ने चुक्कुवाला इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। इंद्रानगर कॉलोनी में एक मकान का पुश्ता ढहने के बाद पूरा मकान जमीजोद हो गया। मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। मकान के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक तीन लोगों को जिंदा निकाला जा चुका है जबकि गर्भवती महिला समेत तीन के शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में लगी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मलबे से अब तक तीन लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। राहत कार्य अभी चल रहा है। अभी यह पता नहीं चल सका है के मकान ढहने के समय वहां कितने लोग मौजूद थे। फिलहाल मौके पर डीएम आशीष श्रीवास्तव, डीआईजी अरुण मोहन जोशी समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद हैं।