स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर उत्तराखंड के चार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा #स्वतंत्रतादिवस 2020 के अवसर पर #UttarakhandPolice के निम्न पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। DGP Sir ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। pic.twitter.com/FZQVHsDQKC
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 14, 2020
बता दें कि गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिलने वाला गैलेंट्री अवॉर्ड्स यानी देश के वीरता पुरस्कार का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में उत्तराखंड से 4 पुलिस कर्मियों को मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें श्री नगन्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुरक्षा, उत्तराखंड, श्री दिलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंह नगर, श्री कैलाश चंद्र पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, श्री पितृशरण बहुगुणा उपनिरीक्षक आरमोरर पुलिस मुख्यालय शामिल हैं।
डीजीपी उत्तराखंड ने दी बधाई-
इस अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी पदक विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।