रामनगर: रविवार देर रात पीरुमदारा हल्दूआ के समीप दर्दनाक हादसे में एक सैनिक की मौत हो गई। दुर्घटना में उनकी दोनों बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की 59 यूनिट में तैनात पीरुमदारा सैनिक विहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह रावत अपने रिश्तेदार के वहां से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे राह में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीरुमदारा हिम्मतपुर के समीप बुरी तरह कुचल दिया इस हादसे में उनकी दो बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर लोगों ने घायल अवस्था में उनकी दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान बीते कुछ दिन पूर्व ही आए थे छुट्टी 4 नवंबर को जाना था ड्यूटी वापस कि उससे पहले ही यह हादसा हो गया और उनकी जान चली गई इस खबर से परिजनों में मचा कोहराम वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।