अब चिरबटिया की खूबसूरती के चर्चे सैलानियों के बीच होने लगेंगे क्योंकि इस बार चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल आयोजन होने जा रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन इस फेस्टिवल को लेकर तैयारियों में जुटा है। बुधवार को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने चिरबटिया नेचर फेस्टिवल आयोजन को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले चिरबटिया नेचर फेस्टिवल में मैराथन, बर्ड वाॅचिंग, योग, मेडिटेशन आदि किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारी करने को कहा।
उन्होंने कहा कि चिरबटिया फेस्टिवल में पहुंचने वाले पर्यटक बेहतर अनुभव लेकर जाएं ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रबंधन के लिए वन, पर्यटन विभाग व जिला विकास अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फेस्टिवल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत ही फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।