उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कैरावेन लग्ज़री बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस बस में पर्यटकों को पंचसितारा होटल की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बस सेवा का शुभारंभ करने के बाद कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटक सपरिवार इस बस से विभिन्न स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। इस हाई-टेक बस में प्रवेश करते ही पर्यटक को इसका अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा।
तिलवाड़ा, कालेश्वर, चीला, कण्वाश्रम तथा लैंसडाउन की यात्रा करने वालों के लिए भी गढ़वाल मंडल विकास निगम की यह बस उपयुक्त माध्यम साबित होगी। इस प्रकार के सार्थक प्रयासों से निस्संदेह ‘देवभूमि’ उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण इस राज्य में पर्यटकों, यात्रियों तथा फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का हार्दिक स्वागत है।
ये हैं कैरावेन लग्ज़री बस की खूबियां-
इस बस में पर्यटकों को पंचसितारा होटल की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें पूरे परिवार के आठ लोगों तक की सोने की व्यवस्था, दो एलईडी टीवी, सेंट्रल एसी के साथ दो अलग से एसी भी लगाए गए हैं। सोलर पैनल, वाई-फाई, बच्चों के लिए वीडियोगेम, इलेक्ट्रानिक सेफ्टी लॉकर की सुविधा भी है। पर्ययकों को इसमें सफर करने के लिए ज्यादा भारी भरकम रकम भी नहीं चुकानी होती है। यात्रा के दौरान घर की तरह की सारी सुविधाएं हाेती है जिसमें टीवी, फ्रिज, एसी, बेडरूम, किचन होता है यात्रा के दौरान पहाड़ों का नजारा आप अंदर से ही देख सकते हैं ख़ास बात यह कि इस बसों में यात्रा करना आरामदायक होता है।