रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जान-माल के नुकसान की खबरें आ रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले में आज एक अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई। जिसमे सवार शिक्षक किशोरी लाल निवासी ग्राम गंगानगर की मौत हो गई। पुलिस ने मंदाकनी नदी से शव का रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह दुर्घटना की सूचना पर थाना अगस्त्यमुनि पुलिस बल, एसडीआरएफ तथा अग्निशमन इकाई की 2 टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान रस्सी की सहायता से नदी में उतरकर मृतक के शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है।
वहीं टिहरी में जमकर बारिश होने से सड़क मार्ग को काफी नुकसान होने की खबर है भूधंसाव होने से कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। सौंदी गांव में मलबे की चपेट में आने से एक महिला के घायल होने खबर है। वहीं, मौसम विज्ञान ने आज और कल प्रदेश में लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। उसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है।