देहरादून : उत्तराखंड की रहने वाली भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनो फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम इस दौरे पर 03 मैचों की एक दिवशीय सीरीज व 03 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी, इसके अलावा एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जायेगा।
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्नेह राणा को तीनों फॉर्मेट में जगह मिली है, उन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलकर पूरे विश्वभर में वाहवाही बटोरीं थी। स्नेह ने इस यादगार मैच की दूसरी पारी में 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी और विकेटकीपर तानिया भाटिया के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 100 रनों से ऊपर की साझेदारी की थी, जिससे भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही थी जबकि भारतीय टीम के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे। साल 2014 में वनडे और T20 में डेब्यू कर चुकीं स्नेह राणा ने अब तक महज़ नौ ODI और आठ T20 मुक़ाबले खेले हैं। इंग्लैंड में उन्हें पांच मुक़ाबले खेलने के मिले जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
#TeamIndia's T20I squad:
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali, Jemimah, Deepti, Sneh Rana, Y Bhatia, Shikha Pandey, Meghna Singh, Pooja Vastrakar, R Gayakwad, Poonam Yadav, Richa Ghosh (WK), Harleen Deol, Arundhati Reddy, Radha Yadav, Renuka Singh Thakur#AUSvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
बता दें कि स्नेह राणा देहरादून के सिनौला गांव की रहने वाली है। उन्होंने नौ वर्ष की उम्र में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब से क्रिकेट खेलना शुरू किया। कोच नरेंद्र शाह और किरण शाह ने स्नेह की प्रतिभा को तराशा है। चोट की वजह से काफी समय तक टीम से बाहर रही लेकिन फिर जोरदार वापसी की। इंग्लैंड दौरे से पहले पिता को खो दिया, लेकिन उनके सपनों को पूरा करने के लिए बेटी ने अपनी हिम्मत को टूटने नहीं दिया, भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में जगह बनाकर उन्होंने अपनी हुनर का लोहा मनवा लिया है।