उत्तराखंड के शिक्षामंत्री द्वारा प्रदेश में 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं, इस दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस मामले में शिक्षा विभाग जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगा। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडये ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बच्चे कोविड की वजह से स्कूल जाने से वंचित हो गए थे। आज भगवान की बड़ी कृपा है कि देश और प्रदेश में कोविड की संख्या काफी घट गई है परिस्थिति कुछ सामान्य हो गयी है।
मुख्यमंत्री से परामर्श लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक से पांच तक के सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों को खोल दिया जाय। उन्होंने कहा कि हमने ये भी निर्देशित किया है कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है, शत प्रतिशत कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाय। किसी अभिभावक को ऐसा लगता है कि अभी परिस्थितियां बच्चों को स्कूल भेजने की नहीं है तो उनपर कोई दबाव नहीं है। इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था को फिलहाल जारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रदेश में प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को आगामी 21 सितम्बर 2021 से खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। pic.twitter.com/trUgHdJvlS
— Arvind Pandey (@TheArvindPandey) September 17, 2021