रुद्रप्रयाग -आगर (जावरी) अजय कप्रवान:
रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के आगर में अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, गांव में धर्मेंद्र सिंह राणा की गोशाला डह गई वहीं, उनका आवासीय मकान भी जर्जर हो गया है, जो कभी भी धराशाई हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल गांव के प्रधान जी द्वारा कोई भी प्रस्ताव अभी नहीं भेजा गया है, शासन द्वारा भी पीड़ित व्यक्ति की किसी तरह की मदद नहीं की गई है। मवेशी बाहर रहने को मजबूर हैं और उनका परिवार जर्जर मकान में डर के साये में रात गुजार रहा है, परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।