देहरादून :वीरभूमि उत्तराखंड के युवा मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा से ही अंग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। इसका उदाहरण आज देहरादून में देखने को मिला, जिसमें परिवार में चौथी पीढ़ी के बच्चे सेना में अफसर बनकर सेवा देंगे। नगर पालिका हरबर्टपुर के रामबाग निवासी नवीन नागवाल शनिवार को सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। उन्होंने देश सेवा के इस जज्बे को दादा, पिता, चाचा से सीखा।
नवीन के स्वर्गीय दादा किशन लाल, पिता संतोष नागवाल, चाचा सूबेदार नरेेश नागवाल समेत परिवार के 24 लोग सेना में सेवाएं दे चुके हैं। नवीन को जाट रेजीमेंट अलाउट हुई है। वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जो अब सेना में अधिकारी के रूप में सेवाएं देंगे। उनकी स्कूलिंग जौनसन स्कूल से हुई है। इंटर सेपियंस स्कूल से पास आउट हैं। मां रेखा देवी, चाची आशा रानी और दादी संध्या देवी की आंखों में खुशी साफ पढ़ी जा सकती है।
बता दें कि शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखंड के 43 नौजवान शनिवार को पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं। इसमें देहरादून से सबसे अधिक युवा अफसर बने हैं।