देहरादून : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में देवभूमि उत्तराखंड की झांकी छा जाने को तैयार है। इस बार झांकी में राजपथ पर भगवान बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन होंगे, वहीं, टिहरी डैम और डोबरा-चांठी पुल के अलौकिक सौन्द्रीय से भी लोग परिचित होंगे। राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर इस झांकी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष भी उत्तराखंड की केदारखंड झांकी राजपथ पर शामिल हुई थी और इस झांकी को पुरस्कार भी मिला था। इस बार फिर उत्तराखंड की झांकी का चयन इस परेड के लिए हुआ है झांकी के माध्यम से लोग आस्था के प्रतीक बदरीनाथ मंदिर, हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, ऐतिहासिक डोबरा-चांठी पुल उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा को भी जान सकेंगे।
उत्तराखंड के लिए वह गौरव का पल होगा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी फेसबुक पेज पर इस झांकी के फुल ड्रेस रिहर्सल की वीडियो पोस्ट की है-