उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में 3727 नए कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या तीस हजार पार हो गई है। जबकि कुल मामलों की संख्या चार लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 1270 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं जबकि इस दौरान पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक कुल 400401 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी 13 जिलों में 3727 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें देहरादून जिले में 1264 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 826, नैनीताल में 200, पौड़ी में 220, ऊधमसिंह नगर में 252, बागेश्वर में 101, अल्मोड़ा में 25, चमोली में 159, टिहरी में 99, चंपावत में 87, पिथौरागढ़ में 157, उत्तरकाशी में 78, रुद्रप्रयाग जिले में 259 संक्रमित मिले हैं। राहत यह है कि आज 1270 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 353346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।