दिनांक 04/05 अप्रैल, 2017 को लिस्वाल्टा गाँव की सरोजनी देवी की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। दौराने विवेचना प्रकाश में आये कर्णप्रयाग निवासी सत्येश उर्फ सोनू को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दिनांक 27-05-2017 को गिरफ्तार कर किया गया था, जिसके द्वारा अपने बयानों में स्वीकार किया कि उसके द्वारा मुकेश थपलियाल निवासी जयंती कोठियाड़ा रुद्रप्रयाग के साथ मिलकर सरोजनी देवी की हत्या कर दी गई थी। इसी क्रम मे आज सूचना मिली कि मुकेश थपलियाल पीडब्ल्यूडी तिराहे की ओर देखा गया है जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थान की ओर गये तो मुकेश थपलियाल द्वारा पुलिस पर तमंचे से फायर किया। पुलिस से मुठभेड के दौरान अभियुक्त मुकेश थपलियाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दो तमंचे बरामद हुए।
अभियुक्त से सरोजनी देवी के घर से लूट की गयी नकदी व जेवरात के संबंध मे पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैने जेवरात कर्णप्रयाग मे ज्वैलर्स को बेचे हैं। बताये गये ज्वैलर्स के पते पर जाकर माल की बरामदगी की गयी तथा संबंधित ज्वैलर्स के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया गया है। रूद्रप्रयाग की समस्त जनता द्वारा पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की तथा आभार प्रकट करते हुए खुशी जतायी व रूद्रप्रयाग के दोनो विधायकों द्वारा पुलिस के इस अद्वितीय कार्य पर पुलिस टीम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने व नकद पुरस्कार(5000) देने की घोषणा की गयी है।
पुलिस द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किये जाने के फलस्वरूप है केदारनाथ विधायक द्वारा पुलिस कल्याण व अन्य कार्यों हेतु विधायक निधि से 2 लाख रूपया अनुदान देने की घोषणा की। इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून द्वारा टीम को 5 हजार रूपया नकद पुरस्कार व पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग द्वारा 2500 रूपया नकद रिवार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी है। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण किया तथा अभियोग मे संलिप्त दो अभियुक्तो (सत्येश उर्फ सोनू व मुख्य अभियुक्त मुकेश थपलियाल) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। ')}