रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में नियमित सोनोलाॅजिस्ट की तैनाती कर दी गई है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से स्थानीय निवासियों को अब जिला चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य केंद्र में नियमित अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने से जखोली ब्लाॅक के निवासियों को राहत मिली है। मातृत्व स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य मामलों में अल्ट्रासांउड जांच की सेवा उपलब्ध होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दैनिक ओपीडी भी दो गुनी हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जखोली ब्लाॅक में एक सप्ताह पूर्व नियमित अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू की गई थी, जिसके उपरांत ओपीडी भी बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से पूर्व में व्यवस्था के तहत जिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट द्वारा माह में दो दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में अल्ट्रासाउंड सेवा दी जाती थी, जिस कारण माह के अन्य दिनों में किसी ब्याधि में अल्ट्रासाउंड जांच की आवश्यकता होने पर मरीजों को जिला चिकित्सालय जाना पड़ता था। बताया कि पूर्व में माह में लगभग 30 अल्ट्रासाउंड जांच होती थी, लेकिन नियमित सोनोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद बीते एक सप्ताह में 81 अल्ट्रासाउंड जांच की गई हैं।