UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में ललित राज शर्मा सहित अब तक 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ललित शर्मा मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के गिरोह का सदस्य है जिसने अपने धामपुर स्थित फ्लैट में कुछ अभ्यर्थियों को लीक हुए पेपर के प्रश्न पत्र हल करवाए थे। उत्तराखंड पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर लीक कराए जाने के प्रकरण में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, वह बचेगा नहीं।
बता दें कि UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। प्रकरण में जैसे-जैसे तार जुड़ रहे हैं वैसे-वैसे गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कुमाऊं व यूपी के अलग-अलग जिलों में टीमें भेजी हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।