uksssc भर्ती घोटाले में एक औऱ गिरफ्तारी हुई है। उत्तराखंड STF पुलिस ने छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है।
जगदीश गोस्वामी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। uksssc भर्ती घोटाले मामले में यह 22वीं गिरफ्तारी है। अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।
बता दें कि इस मामले में कल ही रामनगर निवासी चंदन मनराल की गिरफ्तारी हुई थी चंदन मनराल ने परीक्षा से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को धामपुर ले जाकर एक घर पर प्रश्न पत्र याद करवाया गया था। मामले में Stf टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त चंदन मनराल को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि अभियुक्त से की गई पूछताछ में पता लगा कि उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में, करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर मैं, मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड, मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है, बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ, रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते का खुलासा हुआ है।