16 दिसम्बर से शुरू होनी वाली रणजी टॉफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस बार उत्तराखंड टीम की कप्तानी जीवनजोत सिंह को सौंपी गई है।
बता दें कि उत्तराखंड का पहला मुकाबला 13 दिसंबर को नागालैंड के साथ होगा। इसके बाद 20 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ देहरादून के ग्राउंड में मैच खेला जाएगा। 27 दिसंबर को हिमाचल के साथ खेला जाने वाला रणजी मुकाबला भी देहरादून में खेला जाएगा। 03 जनवरी को बंगाल, 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश, 17 जनवरी को बड़ोदरा और 24 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ टीम अपने मुकाबले खेलेगी। इसमें बंगाल और बड़ोदरा के साथ होने वाले मैच भी देहरादून में खेले जाएंगे।
ये हैं उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम-
जीवनजोत सिंह (कप्तान), आदित्य तारे(विकेट कीपर), दीक्षांशु नगी, अवनीष सुधा, प्रियांशु खंडूड़ी, कुणाल चंदेला, स्वप्निल सिंह, अखिल सिंह रावत, आर्यन शर्मा, मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, दीपक धपोला, आकाश मधवाल, राजन कुमार, अभय नेगी व अग्रिम तिवारी।