उत्तराखंड में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और निजी प्रयोगशालाओं में मंगलवार को कोविड-19 के 108 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 66 लोगों ने वायरस होने की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल से 15, अल्मोड़ा से 6, उत्तरकाशी में 8, हरिद्वार में 8, टिहरी गढ़वाल में 3, पौड़ी गढ़वाल में दो मामले दर्ज किये गए इसके अलावा, चंपावत, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से एक-एक नए मामले दर्ज किए गए। रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर जिलों में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके साथ, राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 197 है।
इस साल 1 जनवरी से अब तक 700 मामले सामने आये हैं, 497 ठीक हुए और छह मौतें दर्ज की गई हैं। इस बीच, बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अस्पताल की तैयारियों की जांच के लिए कोविड-19 मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहे हैं, सैंपलिंग बढ़ाई गई है राज्य में चार धाम यात्रा से पहले कोविड मामलों में तेजी चिंता का विषय माना जा रहा है वहीं कोविड के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने के साथ मास्क लगाने की अपील की है।
सचिव स्वास्थ्य डाॅ0 आर0 राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय रोगी हैं जिनमें अधिकतर सामान्य लक्षण के साथ है व होम आइसोलेटेड है। कुछ ही रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ रही है। सचिव स्वास्थ्य द्वारा आम जनमानस से कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील की गई। सचिव स्वास्थ्य ने सभी चिकित्सकों को रोगियों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों वृद्ध लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोविड से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग तत्पर एवं तैयार है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आमजनमानस को सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद है।