देहरादून : श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मंगलवार को प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिला कर हुआ।प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि अध्ययन जहां मानसिक विकास करता है,वहीं खेल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
क्रीड़ा प्रभारी डा.नरेश चौहान ने प्रतिभागियों को नियमों की जानकारी देते हुए खेल भावना से प्रतिभाग का आह्वान किया। बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन से प्राप्त अंकों के आधार पर चैंपियन का निर्धारण होगा।इस अवसर पर पूर्व चैंपियन विशाल वर्मा ने प्रज्ज्वलित मशाल लेकर क्रीड़ा मैदान का चक्कर लगाया।प्रथम दिवस में आयोजित 100 मीटर दौड़ में कु.राशि व उदय रावत को पहला स्थान मिला।
लंबी कूद में कु.दिव्या और अभिषेक चौहान ने बाजी मारी।गोला फेंक में आयुषी रावत और निकेश तोमर ने पहला स्थान पाया।कल होने वाली प्रमुख प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कैरम, खो-खो व ऊंची कूद रहेगी।
इस अवसर पर डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.श्याम कुमार, डा.जयश्री थपलियाल, डा.स्वाति शर्मा,डा.पवन भट्ट, डा.पूजा रावत,मनमोहन रावत, अंकुर शर्मा,रोशन बख्श, सफीक मौहम्मद, अर्जुन रावत,विनोद जोशी,छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद चौहान व अन्य पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।