जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील घनसाली रा.क्षेत्र घुत्तु में पांचालीकाण्ठा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बैशाख सिंह निवासी ग्राम कैलबागी व महजन सिंह निवासी गवाणा तल्ला की लगभग 60 बकरीयों की मृत्यु हो गयी है।
तहसील घनसाली से राजस्व टीम एवं पशु चिकित्सा टीम मौके हेतु रवाना हो गयी है। वहीं अतिवृष्टि से विकासखण्ड जौनपुर, चम्बा, भिलंगना, नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग एवं कीर्तिनगर के अन्तर्गत ग्राम कलावन, भूत्सी, बाड़ीयों, भासौं, डांग, चवालखेत, ओडाडा, बाजींगा, नागचौड, मूल्यगांव, मालूमरोडा, दसोली, रेठी, पलेठी, त्यूणा बैंड, महड़ में विद्युत बाधित है, जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
पेयजल विभाग की तहसील टिहरी राजस्व क्षेत्र ज्ञानसू ग्राम नवाघर की जल संस्थान द्वारा निर्मित पाईप लाइन, तहसील कण्डीसौड़ गोदीगाड़ मजखेत पाईप लाईन तथा विकास खण्ड जौनपुर के ग्राम काटल नौडु में तलाई दोणी पेयजल, अंण्डु पानी पेयजल क्षतिग्रस्त है। वहीं सिंचाई विभाग की विकासखण्ड जौनपुर ग्राम अलमस में घट्टखाल नामे तोक गूल, हिटयार नामे तोक गूल, ल्वार नामे तोक गूल, विकास खण्ड थौलधार में घड्डुगाड़ से दिखोड़ा सामूहिक सिंचाई गूल, ,क्यारका सारी नामे तोक थिराणी सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त है
।
दैवीय आपदा से तहसील टिहरी रा. क्षे. देवताचार के ग्राम डांडाचली में दिलमा देवी पत्नी दलवीर दास का आवासीय भवन की दीवार क्षतिग्रस्त, तहसील टिहरी रा.क्षे. पडियारगाव ग्राम तिवाडगांव में भगवान सिंह पुत्र तोता सिंह के मकान की छत क्षतिग्रस्त, गोविन्द सिंह पुत्र जीत सिंह रावत के आवासीय भवन की दीवार क्षतिग्रस्त, तहसील टिहरी रा. क्षेत्र ज्ञानसू ग्राम नवाघर में रामचन्द्र सिंह श्रीचन्द्र का आंगन चौक क्षतिग्रस्त, तहसील घनसाली रा.क्षे. मेगाधार ग्राम खसेती गडेथा में धनीलाल पुत्र देवदास व आनन्द प्रकाश पुत्र कमल दास की गौशाला क्षतिग्रस्त, तहसील धनोल्टी रा.क्षे. ब्रहमसारी ग्राम स्यालसी में विजेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश का आंगन चौक क्षतिग्रस्त हुआ है।
तहसील नैनबाग रा.क्षे. नैनबाग ग्राम मसीन में राजेन्द्र सिंह पुत्र मोर सिंह के भवन के नीचे भूस्खलन होने से भवन खतरे की जद में आ गया व मकान के आगे की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, सुरक्षा दृष्टि से उन्हें उनके दूसरे मकान में शिफ्ट किया गया है।
तहसील कण्डीसौड़ रा.क्षे. लालूरी ग्राम मंजखेत में दुंगीधार से मंजखेत पैदल सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, तहसील कण्डीसीट रा. क्षेत्र छाम ग्राम घरवाल गाँव में कीढ़ी देवी पत्नी बचन लाल के भवन की दीवार क्षतिग्रस्त, तहसील धनोल्टी रा.क्षे. तुणेटा के ग्राम थापला में जैना देवी पत्नी जगत सिंह का आवासीय भवन से लगी हुयी गौशाला क्षतिग्रस्त, तहसील टिहरी के ग्राम खंडकरी रा. क्षेत्र कोठी में कुछ परिवारों का आंगन चौक का पुश्ता व मार्ग क्षतिग्रस्त, जिनमें दिनेशमोहन उनियाल, संजय सिंह, शेर सिंह राणा, प्रेम प्रकाश सिंह शामिल है।
वहीं प्रेम प्रकाश सिंह के घर से चंद्रेश्वरी के घर तक जाने वाले रास्ते का पुश्ता क्षतिग्रस्त, विरेन्द्र दत्त के भवन के आगे का पैदल मार्ग की दीवार क्षतिग्रस्त, तहसील नैनबाग रा.क्षे. बिरोड ग्राम म्याणी में सोहन लाल पुत्र सुन्दर लाल अग्रवाल के घर के नीचे खेत की दीवार क्षतिग्रस्त, तहसील धनोल्टी रा.क्षे. गवाणा ग्राम मतलाउ में अतिवृष्टि के कारण 20 परिवारों को जोड़ने वाला आम रास्ता क्षतिग्रस्त, बसन्त लाल पुत्र बलि लाल का भवन का आंगन चौक क्षतिग्रस्त है।