उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में दर्दनाक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी अभी एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है उत्तराखंड के चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रही एक मैक्स वाहन घनियाल धार में अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में 2 लोगों के मौत और 7 लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर घनियालधार के समीप मैक्स वाहन नंबर यूके 11 टीए 2388 गहरी खाई (300 मीटर) में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 09 लोग सवार थे। हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं। घायलों को पुलिस व एसएसबी के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने जानकारी दी कि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर रही है और इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों की पहचान 43 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी किशनानंद निवासी रैतीली श्रीकोट बागेश्वर एवं 55 राजेन्द्र चौधरी पुत्र सुखाली चौधरी हाल निवास ग्वालदम के रूप में हुई। वहीं घायलों में अमित नेगी पुत्र कमल नेगी उतरांव कर्णप्रयाग, फुन्नी देवी पत्नी प्रताप राम, एवं उसकी पुत्री अनिता दाबों बागेश्वर, प्रवीण पुत्र अशोक कुमार निवासी दिल्ली, चालक रोहित पुत्र गंभीर सिंह बैनोली थराली, गौरव पांडेय पुत्र मोहन चंद्र पांडेय जौला थराली, हरेंद्र पुत्र नारायण सिंह थराली एवं कमल किशोर एसएसबी ग्वालदम हैं।