देहरादून : शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। इस सम्बन्ध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, आईएएस डॉ. आर राजेश कुमार को PD/UK Health System Dev. Project से अवमुक्त किया गया है उनके शेष विभाग उनके पास यथावत रहेंगे। वहीं IAS आनंद श्रीवास्तव को PD/UK Health System Dev. Project सहित अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड, देहरादून का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।