देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने तबादले किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने 17 दारोगाओं और तीन एडिशनल सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। दरोगा और एडिशनल सब इंस्पेक्टरों के साथ-साथ चौकी इंचार्ज भी इधर से उधर किये गए हैं। देखिए लिस्ट-
उप निरीक्षक कुलदीप शाह को पुलिस लाईन से कोतवाली पटेलनगर
उ०नि० अमन चड्डा को पुलिस लाईन से थाना प्रेमनगर
उ०नि० कृष्ण कुमार को कोतवाली नगर से कोतवाली विकासनगर
उ०नि० कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी हाथीबढ़कला कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला
उ०नि० नीरज त्यागी को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी लक्ष्मणचौक, कोतवाली कोतवाली
उ०नि० प्रवीण सिंह पुण्डीर को व०उ०नि० थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी लखीबाग, कोतवाली नगर
उ०नि० राकेश पुण्डीर को चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर से थाना बसंत विहार
उ०नि० सुनील नेगी को थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर
उ०नि० मनोज कुमार को थाना सहसपुर से प्र० चौकी बाजार, कोतवाली पटेलनगर
उ0नि० ओमप्रकाश को प्र० चौकी बाजार, कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी हाथीबढ़कला, कोतवाली डालनवाला
उ0नि० कविन्द्र राणा को प्र० चौकी लक्ष्मणचौक, कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश
उ0नि० चिन्तामणी मैठाणी को चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी खुडबुड़ा कोतवाली नगर
उ0नि0 मुकेश नेगी को थाना सेलाकुई से कोतवाली डोईवाला
उ0नि० अमित कुमार को पुलिस लाईन से थाना सहसपुर
उ०नि० संदीप कुमार को थाना प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर
उ०नि० जगदम्बा प्रसाद को कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली नगर
उ0नि० बुद्धि सिंह पंवार पुलिस लाईन से थाना रायपुर
अ०उ०नि० कान्ता प्रसाद डंडरियाल को पुलिस लाईन से थाना प्रेमनगर
अ०उ0नि0 सर्वेश कुमार को पुलिस लाईन से थाना राजपुर
अ०उ०नि० ललिता प्रसाद जोशी को थाना बसंत विहार से हाईकोर्ट/सम्मन सैल