गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 07 यात्री की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, गंगोत्री उत्तरकाशी की ओर आ रही बस संख्या UK07PA-8585 गंगनानी के पास खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 07 यात्री की मौत हो गई जबकि 27 घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है। वाहन में गुजरात के 35 तीर्थयात्री सवार थे।
DM एवं SP अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्य मे लगी है। रेस्क्यू कार्य जारी है। एक शव बरामद होने की सूचना है, हालांकि अभी पूरे अपडेट की प्रतीक्षा की जा रही है। जिला अस्पताल से दो और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। SDRF टीम द्वारा अब तक कुल 27 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या- UK07PA 8585 में घायल / मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता हैसम्पर्क नम्बर
01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077)
मो०- 7500337269