उत्तराखंड में लगातार अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार रही है। आज 75 केस सामने आये हैं प्रदेश में बड़ी संख्या में एक्टिव मरीजों की संख्या है जो कि तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम इसी तरह का बना रहा तो नवंबर तक डेंगू का डंक सताएगा।
देहरादून में सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों ने भी भारी संख्या में डेंगू वार्ड बनाए हुए हैं वहीं हल्द्वानी में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक और डेंगू वार्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की तर्ज पर मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में हालात बेहद खराब हैं लेकिन इस बार पौड़ी गढ़वाल में भी डेंगू बेकाबू हो गया है, कई जगह पहाड़ी क्षेत्र जैसे बागेश्वर, चम्पावत में भी डेंगू के मामले बढ़े हैं। उधमसिंह नगर में भी डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं डॉक्टरों को इस बात की चिंता सता रही है कि मौसम इस बार डेंगू के अनुकूल बना हुआ है, ऐसे में आने वाले समय में भी डेंगू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, सायद नवम्बर तक ऐसे हालात बने रह सकते हैं।