उत्तरकाशी : क्रॉप कटिंग के लिए जिलाधिकारी आज सुबह जोशियाड़ा उप तहसील के अलेथ गांव पहुंचे। जहां उन्होंनें हरि सिंह के सिंचित खेत में 30 वर्गमीटर क्षेत्रफल वालेे दो हिस्से कटाई के लिए चुने। इसके बाद जिलाधिकारी ने हाथों में दराती थाम धान की कटाई शुरू की। कटाई संपन्न होने पर की गई मंडाई के बाद पहले हिस्से में 13.55 किलोग्राम और दूसरे हिस्से में 11.66 किलोग्राम धान की उपज आंकी गई। धन की पैदावार के इन आंकड़ों को विश्लेषण के लिए संकलित करने के साथ ही सीसीई पोर्टल पर भी अपलोड किया गया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर ग्रामीणों से भी मुलाकात की और क्रॉप कटिंग के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि फसल की उत्पादकता का आकलन करने के साथ ही कृषि बीमा से संबंधित आंकड़ों एवं फसलों को हुई क्षति की के निर्धारण के लिए खरीब एवं रबी में नियमित रूप से यह प्रक्रिया की जाती है। इस दौरान अपर संख्याधिकारी रमेश चन्द्र भारद्वाज, राजस्व निरीक्षक जगमोहन महर, क्षेमा जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि आशुतोष पयाल उपस्थित रहे।