नैनीताल के ओखलकांडा में जीप खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले में ओखलाकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर जीप खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि जीप में 9 लोग सवार थे। दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। एसएसपी ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के शिकार हुए बाहर निकाले गए यात्रियों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष मृत अवस्था में लग रहे थे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और साथ ही घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। बताया कि सड़क खराब होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा होगा। जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ।
वहीं क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई थी नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल को मौके पर भेज दिया गया रेस्क्यू के लिए पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम गई है हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री धामी ने छेडाखान मीडार मोटर मार्ग पर हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नैनीताल में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Uttarakhand | At least 6 people injured when a vehicle rolled down a deep gorge on the Chheerakan-Reethasahib motor road of Okhalkanda in Nainital district. Details awaited. pic.twitter.com/phYhAKGwGa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 17, 2023